September 22, 2024

अम्बिकापुर : संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज

0

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगता का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 11 बजे से शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में होगा। 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 4 दिवसीय आयोजन में संभाग के जिलों के करीब 5800 प्रतिभागी पारंपरिक खेल एवं कला-संस्कृति में दिखाएंगे प्रतिभा। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे तथा अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विद्यायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, संचालक अपेक्स बैंक श्री अजय बंसल, राज्य मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, राज्य कृषक परिषद के सदस्य श्री संजय गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणीकरण के सदस्य श्री अरविंद गुप्ता, राज्य ऊर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव तथा राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा होंगे।

जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों एवं कोच के लिए आवास, भोजन सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन हेतु पुख्ता व्यवस्था किया गया है। हर जिले के लिए अलग-अलग संपर्क अधिकारी बनाये गए है ताकि आने-जाने व स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।

युवा महोत्सव में करीब 38 विधाओं में तथा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 विधाओं में स्पर्धा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *