गुरूकुल में बच्चे आंख में पट्टी बांध कर शब्द स्पर्श मात्र से पढ़ाना सीखा
जबलपुर
मण्डला-जिला मुख्यालय के गाजीपुर के नर्मदा तट पर स्थित जिलहरी घाट में संचालित काशी विश्वनाथ वैदिक गुरूकुल जिलहरी घाट में आचार्य द्वारा गांव के बच्चों को आंख में पट्टी बांध कर बिना देखे वस्तु के रंग की पहचान और शब्द की स्पर्श मात्र से पहचान करना सिखाया गया। आज यह बच्चे बिना देखे वस्तु के रंग बता देते हैं और पुस्तक में लिखे शब्दों को स्पर्श करके पढ़ लेते हैं।
वैदिक गुरूकुल जिलहरी घाट में गरीब गांव के बच्चों को आचार्यों द्वारा शिक्षा दी जा रही जो अपने आप में प्रशंसनीय कार्य है। बतादें गुरूकुल में बच्चों को नि: शुल्क वैदिक शिक्षा के साथ व्यायाम, योगासन की भी शिक्षा प्रदान की जाती है।