ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से कर दी वेस्टइंडीज की इंडिया वाली हालत, सस्ते में ढेर करके जीता मैच और सीरीज
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के शुरुआत में ही अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एक तरह से इस मैच में वेस्टइंडीज की भारतीय टीम जैसी हालत कर दी, जब एडिलेड में भारत को उन्होंने 34 रन पर ढेर कर दिया था। अब पिंक बॉल से एडिलेड में ही ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 77 रन पर ऑल आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस पिंक बॉल टेस्ट मैच को 419 रनों के विशाल अंतर से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ थे, क्योंकि पैट कमिंस चोट के कारण मैच का हिस्सा नहीं थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 511 रन बनाए थे और 7 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी, जिसमें मार्नस लाबुशेन (163) और ट्रेविस हेड (175) का शतक शामिल थे। उस्मान ख्वाजा ने 62 रन की पारी खेली थी।
वहीं, जब वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 214 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 3 विकेट, जबकि मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर मिली 297 रन की बढ़त के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 199 रन और लगा दिए और पारी की घोषणा कर दी।
इस तरह वेस्टइंडीज के सामने 497 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 77 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 419 रन से हार गई। इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को मिला, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मार्नस लाबुशेन को मिला, जिन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ा था, जबकि इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।