इस भारतीय खिलाड़ी ने जनवरी में किया था ट्वीट- डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दे दो; अब खुली किस्मत
नई दिल्ली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल के बाद भारत की टेस्ट टीम में चुना गया है। उन्होंने जनवरी में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में एक मौका दिए जाने की बात कही थी। यहां तक कि साल होने से पहले उनको रेड बॉल खेलने का मौका मिल सकता है। जयदेव उनाकट को बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
जयदेव उनादकट ने रेड बॉल का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "डियर रेड बॉल, कृपया मुझे एक और मौका दें.. मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा, वादा है!" उनादकट पिछले रणजी ट्रॉफी के सीजनों में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, जिसके दम पर उन्होंने टीम में जगह बनाई है और वे भारत के लिए 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। उनको मौका मिलने की पूरी संभावना है।
बाएं हाथ के पेसर उनादकट ने टीम सलेक्शन के बाद ट्वीट किया और लिखा, "ओके, यह असली जैसा दिखता है! यह उन सभी के लिए है जो मुझ पर विश्वास करते रहे हैं और मेरा समर्थन करते रहे हैं। मैं आभारी हूँ।" बता दें कि उन्होंने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उनको एक भी विकेट नहीं मिला था। इसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।