देश के सबसे बड़ी वाइन कंपनी का IPO हुआ ओपन; जानें, प्राइस बैंड, GMP सहित अन्य डीटेल्स
नई दिल्ली
Sula Vineyards Ltd IPO: अक्टूबर से ही स्टॉक मार्केट में आईपीओ की धूम मची हुई है। एक के बाद एक कई कंपनियां प्राइमरी मार्केट से अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए पैसा जुटा रही हैं। अगर आप भी आईपीओ के जरिए पैसा लगाने का बेताब हैं तो इस सप्ताह आपके पैसा एक मौका है। सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो रहा है। आइए जानते हैं ग्रे मार्केट में कंपनी किस तरह से प्रदर्शन कर रही है।
क्या है ग्रे मार्केट मार्केट प्रीमियम?
ग्रे मार्केट (grey market) पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज यानी सोमवार को 34 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि कंपनी के लिए अच्छा संकेत कहा जा सकता है। बता दें, रविवार को सुना वाइनयार्ड्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 24 रुपये था। यानी तब से अबतक कंपनी के जीएमपी में 10 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।