दुनिया के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहा भारत, जयशंकर ने चीन में मंदिरों का भी जिक्र किया
नई दिल्ली
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत कंबोडिया में स्थित दुनिया के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर अंगकोर वाट मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कर रहा है क्योंकि हमारी सभ्यता भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे विश्व तक फैली हुई है। हमारा प्रयास इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपनी पुरानी विरासतों को आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखना चाहते हैं। वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह बात कही। उन्होंने चीन में हिन्दू मंदिरों के अवशेष, अमेरिका में हजारों मंदिरों और नेपाल में रामायण सर्किट के लिए 200 करोड़ वाले पीएम मोदी के वादे का भी जिक्र किया। एस जयशंकर ने कहा, "मैं उपराष्ट्रपति के साथ दुनिया के सबसे बड़े मंदिर अंगकोर वाट मंदिर परिसर को देखने गया था। आज, हम अंगकोर वाट में मंदिरों का जीर्णोद्धार और जीर्णोद्धार कर रहे हैं। ये ऐसे योगदान हैं जो हम बाहर कर रहे हैं क्योंकि भारत की सभ्यता विश्वभर में फैली हुई है। आज जब हम भारतीय सभ्यता को पुनर्स्थापित, पुनर्निर्माण और फिर से सक्रिय कर रहे हैं, तो हमारा कार्य केवल भारत में ही नहीं है। हमारा कार्य पूरे विश्व में है। हमारा विश्वास है कि हमारे व्यापारी और अन्य वर्ग के लोग दुनिया के भ्रमण पर गए थे।"
चीन में भी हिन्दू मंदिरों के अवशेष
चीन में भारत के राजदूत के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए मंत्री ने कहा, "आप में से कुछ लोग जानते हैं कि मैं कई वर्षों से चीन में राजदूत रहा हूं। मैंने पूर्वी तट पर चीन में भी हिंदू मंदिरों के अवशेष देखे हैं।" उन्होंने कहा कि अयोध्या और कोरिया के बीच एक बहुत ही खास संबंध है, इसीलिए वहां के लोग अयोध्या से जुड़ना चाहते हैं।
अमेरिका में एक हजार से ज्यादा हिन्दू मंदिर
उन्होंने बहरीन में श्रीनाथ जी मंदिर का भी उल्लेख किया और कहा, "इन सभी को हमारे लोगों ने स्थापित किया था,इसमें बहरीन में बना हिन्दू मंदिर भी शामिल है। हमने वियतनाम में भी बहुत काम किया है।" अमेरिका में 1,000 से ज्यादा मंदिर हैं। उन्होंने कहा, "श्रीलंका में भी हमने मन्नार में थिरुकेतीश्वरम मंदिर का जीर्णोद्धार किया। यह मंदिर 12 साल से बंद था। हमने रुचि ली, प्रयास किए तब उस मंदिर के पुनरुद्धार को संभव बना पाए।" तिरुकेथीश्वरम मंदिर, भगवान शिव को समर्पित पांच पवित्र ईश्वरमों में से एक है, जिसकी पूरे उपमहाद्वीप में शैव लोग पूजा करते हैं और यह मंदिर श्रीलंका के इतिहास में सबसे कठिन अवधि का गवाह था क्योंकि यह सशस्त्र संघर्ष के दौरान 12 वर्षों के लिए बंद था और फिर से खोल दिया गया था। 2002 में।
जयशंकर ने कहा कि 3.5 करोड़ भारतीय मूल के वे लोग हैं जो विदेशों में भारतीय संस्कृति को अपने साथ लेकर गए। तो आज उनका समर्थन करने का हमारा प्रयास भी है, और हम इसे अलग-अलग तरीकों से करते हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में रामायण सर्किट बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, ताकि हम सभी को अपनी विरासत को करीब से देखने का अवसर मिले। हमने नेपाल में सांस्कृतिक विरासत की बहाली के लिए $50 मिलियन की प्रतिबद्धता जताई है।