एल्टन जॉन ने छोड़ा ट्विटर, बोले- दुनिया को बांट रहा ट्विटर
फेमस ब्रिटिश सिंगर और म्यूजिशियन सर एल्टन जॉन ने ट्विटर को 'गलत सूचना' का कारण बताते हुए इसे छोड़ने का फैसला किया। एलन जॉन ने एक ट्वीट में इस खबर की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने अपने पूरे जीवन में लोगों को एक साथ लाने के लिए संगीत का इस्तेमल करने की कोशिश की है। फिर भी यह देखकर मुझे दुख होता है कि अब हमारी दुनिया को विभाजित करने के लिए गलत सूचनाओं का उपयोग कैसे किया जा रहा है।'
ये कहकर छोड़ा ट्विटर
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने फैसला किया है कि मैं अब ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करूंगा, उनकी नीति में हालिया बदलाव को देखते हुए, जो गलत सूचना को अनियंत्रित रूप से पनपने देगा।' ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे आपका संगीत पसंद है। आशा है कि आप वापस आएंगे। क्या कोई गलत सूचना है जिसके बारे में आप चिंतित हैं?'
एलन मस्क ने दिया जवाब
यह तब हुआ है, जब ट्विटर कई विवादों का सामना कर रहा है, खासकर कान्ये वेस्ट और काइरी इरविंग के मंच पर विरोधी पोस्ट करने के कारण, जिनकी एडीएल, एरी इमानुएल, लेब्रोन जेम्स और कई अन्य लोगों ने निंदा की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने वाली दूसरी हस्तियों में व्हूपी गोल्डबर्ग, जिम कैरी, शोंडा राईम्स, डेविड साइमन, जमीला जमील, ट्रेंट रेज़्नर और गिगी हदीद भी शामिल हैं।
नफरत झेल रहा ट्विटर
इस बीच, ट्विटर ने पहले कहा था कि वह अब कोविड प्रकोप के बारे में गलत सूचना से निपटने के इरादे से एक नियम लागू नहीं करेगा। इन सबके बावजूद एलन मस्क लगातार लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। उनके लिए नफरत फैलती जा रही है लेकिन वो बाज नहीं आ रहे हैं। उनके कई ट्वीट्स भी वायरल होते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है।