November 28, 2024

एन आई की वजह से नहीं होगी ट्रेन कैंसिल, रेलवे ने इजाद की नई कार्य प्रणाली

0

बिलासपुर
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाडि?ों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं । इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 206 किमी विद्युतीकृत चौथीलाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु मंडल के दाघोरा स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 12 दिसम्बर को किया जाएगा ।

इस कार्य को नवीन तरीके से करने का निर्णय लिया गया है इसके तहत नान-इंटरलाकिंग का जो कार्य 3 दिनों में किया जाता था उस कार्य को पूर्ण ब्लॉक लेकर केवल 6 घंटे में किया जाएगा। जो यात्री पहले से आरक्षण करा के रखे हैं उन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस कार्य के फलस्वरूप किसी भी गाड़ी को रद्द नहीं किया जाएगा। यह अभिनव पहल महाप्रबंधक आलोक कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।चूंकि सेक्शन में पूर्ण ब्लॉक रहेगा इस कारण कुछ गाडि?ों को देरी से रवाना एवं गाडि?ों को रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा लेकिन रद्द नहीं किया गया है। इस अभिनव पहल के तहत कुछ गाडियाँ विलंब से चल सकती है इसके लिए रेल प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है।

इस कार्य के फलस्वरूप वर्तमान में यात्रियों को थोड़ी तकलीफ जरूर हो रही है लेकिन चौथीलाइन का कार्य पूरा होते ही गाडि?ों के परिचालन में गतिशीलता आने के साथ ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के रास्ते खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को एक दिन के लिए रद्द किया गया था जिसे रिस्टोर कर दिया गया है । ये सभी गडि?ा नियमित चलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *