September 27, 2024

‘भेड़िया’ ने बजाई वरुण धवन के करियर में खतरे की घंटी

0

कभी निर्माता निर्देशक करण जौहर की खोज कहलाए निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण का करियर फिल्म ‘भेड़िया’ की असफलता के बाद उस मोड़ पर आ चुका है, जहां से उनका रास्ता बेहद कठिन होता दिख रहा है। ‘भेड़िया’ के ही निमार्ता दिनेश विजन ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। करण जौहर की ही कंपनी की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ बंद हो चुकी है और उनकी एक और फिम ‘शुद्धि’ का भी कुछ अता पता नहीं है। ‘भेड़िया’ के बाद निमार्ता दिनेश विजन की अगली फिल्म ‘इक्कीस’ में भी वरुण धवन काम करने वाले थे। इतना ही नहीं ‘स्त्री 2’ में भी वरुण धवन के नाम की सुगबुगाहट हो रही थी, लेकिन वह भी मामला शांत हो गया और अचानक ‘इक्कीस’ से भी वरुण धवन के नाम का पत्ता कट गया और उनकी जगह फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा आ गए। फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी  परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का निर्माण जहां दिनेश विजन कर रहे हैं, तो वहीं फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करने वाले हैं। वरुण धवन निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ पहले फिल्म ‘बदलापुर’ फिल्म में काम कर चुके हैं। श्रीराम राघवन के साथ वरुण धवन एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित थे। लेकिन अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को रिप्लेस कर दिया। इस खेल को समझने से पहले थोड़ा सा पीछे चलते हैं। ‘बदलापुर’ के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन अपनी फिल्म ‘अंधाधुन’ में भी वरुण धवन के साथ काम करना चाह रहे थे। लेकिन वरुण धवन ने ‘अंधाधुन’ में काम करने का आॅफर ठुकरा दिया था, तब श्रीराम राघवन ने आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म बनाई। अब जब ‘भेड़िया’ का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन ठीक नहीं रहा तो श्रीराम राघवन ने वरुण धवन को रिप्लेस कर दिया।  इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'मिस्टर लेले' और ‘शुद्धि’ में वरुण धवन काम करने वाले थे। इस फिल्म की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। लेकिन फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं है। करण जौहर ने फिल्म ‘मिस्टर लेले’ को ही बाद में एक दूसरे नाम ‘गोविंदा नाम मेरा’ के नाम से बना लिया और इसमें वरुण धवन की जगह विकी कौशल को ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *