रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का काम शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा
जगदलपुर
बस्तर रेल आंदोलन से जुड़े लोगों की हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया कि रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का काम शुरू नहीं होता है तो इस मांग को लेकर बस्तर बंद किया जाएगा। इसके लिए रेलवे को दिसंबर माह के अंत तक की मोहलत दी गई है। इसके अलावा यदि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बस्तर में रेल सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ रही बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन को लेकर बैठक रखी थी। बस्तर चेंबर आॅफ कामर्स कार्यालय में हुई इस बैठक में व्यापारी समेत बड़ी संख्या में सभी समाज के पदाधिकारी शामिल हुए। यहां सभी ने रेल सेवा पर अपनी बात रखी और रेल मंत्रालय द्वारा हो रही लेटलतीफी को लेकर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस दिशा में उग्र प्रदर्शन किया जाना होगा, तब रेलवे की आंख खुलेगी। चेंबर के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि यदि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जाती है तो बस्तरवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।