November 26, 2024

टीम इंडिया में जयदेव उनादकट की 12 साल वापसी

0

मुंबई
 बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए और जिन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, उनमें गुजरात के जयदेव उनादकट भी शामिल हैं। जयदेव और उनका परिवार 12 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। जयदेव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है। जैसे ही खबर आई कि जयदेव का टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया, सब खुशी के मारे झूम उठे। इस मौके पर जयदेव के परिवार से बात की गुजराती जागरण के मनन वाया ने। पढ़िए पूरा इंटरव्यू

19 साल के जयदेव ने आखिरी बार 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। तब सेंचुरियन टेस्ट का हिस्सा रहे जयदेव को अब तक दोबारा मौका नहीं मिला था। हालांकि उन्होंने मेहनत जारी रखी। घरेलू स्तर पर साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते रहे। तीन बैक-टू-बैक रणजी सीजन में जयदेव का प्रदर्शन ऐसा था कि वह भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन चयन नहीं हुआ। एक सीजन में रिकॉर्ड 67 विकेट भी लिए। सौराष्ट्र के इस सीजन में रणजी जीतने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक 19 विकेट लेकर टीम को चैंपियन भी बनाया। आखिरकार अब मेहनत रंग लाई।

जानिए जयदेव के परिवार के बारे में

जयदेव के माता-पिता पोरबंदर में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी रिन्नी, बहन धीरा और बहनोई पार्थ ठाकर ने राजकोट में रहते हैं। पिता दीपक भाई उनादकट ने कहा, हम बहुत खुश हैं। ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद से अरसे बाद यह खबर आई। जयदेव इतने सालों से खेल रहे हैं, उनका प्रदर्शन खुद बोलता है। जयदेव की मां की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह भी बहुत खुश थीं। समाचार पाकर हमने श्रीनाथजी के दर्शन किये और आस-पास के लोगों का मुंह नमकीन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed