November 28, 2024

मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बोल –

0

 भोपाल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का विवादित बयान सामने आया है. इसमें वे कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कह रहे हैं. हालांकि बाद में पटैरिया अपने बयान से पलट गए. उन्होंने  कहा कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये फ्लो में हो जाता है. बीजेपी नेताओं ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

राजा पटेरिया का कथित तौर पर जो वीडियो सामने आया है उसमें वे कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं, मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार.

 CM शिवराज बोले
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीर आपत्ति जताई है। शिवराज ने दो टूक शब्दों में कहा है कि इस तरह की चीजों को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।

‘यह बयान कांग्रेस का असली भाव प्रकट कर रहे हैं’

पटेरिया के विवादित बयान पर शिवराज ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को भी आड़े हाथ लिया, उन्होंने इस यात्रा को एक ढोंग बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वाले लोगों की सच्चाई सामने आ रही है। माननीय मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं, वह संपूर्ण देश की श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं, कांग्रेस और कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। उनका यह कथन विद्वेष की पराकाष्ठा है, घृणा की अति है , इन बयानों से कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो रहे हैं। लेकिन ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। एफआईआर की जा रही है और अब आगे कानून अपना काम करेगा।

गृहमंत्री ने दिए एफआईआर के निर्देश

शिवराज के अलावा बीजेपी के नेता राजपाल सिंह सिसोदिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने भी पटेरिया के इस बयान पर गंभीर आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि उन्होंने एसपी को एफआईआर करने के निर्देश दे दिए हैं।

चुनाव हराने से था मतलब- राजा

राजा पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद आजतक से बातचीत में कहा कि उनका मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था. उन्होंने कहा, यह फ्लो में हुआ. लेकिन जिस व्यक्ति ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया. राजा ने कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है. मेरा वो मतलब नहीं था. मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया.

ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं- नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटेरिया जी के बयानों को मैंने सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है. उन्होंने कहा कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है. राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *