बलिया में बड़ी लापरवाहीः मासूम को स्कूल में ही बंद कर घर चले गए शिक्षक, रोने की आवाज पर लोगों ने तोड़ा ताला
सुखपुरा (बलिया)
बलिया में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखुपरा नम्बर-एक में गुरुवार को एक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद कर शिक्षक घर चले गये। घंटों बाद भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन में जुट गये। इसी बीच बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्कूल के आसपास खेल रहे युवकों ने बच्चे को अंदर देखा। इसके बाद ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। शिक्षकों की इस लापरवाही से परिजनों व ग्रामीणों में नाराजगी है।
सुखपुरा गांव के बाबा के पोखरा निवासी रमेश राजभर का पुत्र आदित्य प्राथमिक स्कूल सुखपुरा नम्बर एक में कक्षा एक का छात्र है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह स्कूल पहुंचा। दोपहर में मिड-डे-मिल खाने के बाद दोबारा पढ़ाई हुई। दोपहर साढ़े 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो गयी। थोड़ी देर बाद शिक्षक भी स्कूल के कमरों में ताला बंद कर घर चले गये।
बताया जाता है कि शाम करीब तीन बजे तक आदित्य घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे। पोखरा-तालाब आदि जगहों की खाक छानने के बाद भी बालक का सुराग नहीं लग सका। शाम करीब चार बजे स्कूल के पास खेल रहे युवकों ने अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे। कुछ लोगों ने इसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। युवकों ने कमरे का ताला ईंट से तोड़कर आदित्य को बाहर निकाला।