November 24, 2024

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की तबियत ठीक हैं, बहन भी रिकवर हो रही हैं-तेजस्वी यादव

0

पटना
 सिंगापुर में पिता लालू प्रसाद यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार की शाम पटना पहुंच गए. पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुये बताया कि लालू जी का सफल ऑपरेशन हुआ. अब नया किडनी भी काम करना शुरू कर चुका है. बहन की भी रिकवरी अच्छे से हो रही है.

वहीं पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की हार पर बयान देते हुये कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, कौन घबरा रहा है. कुढ़नी में लोकल इश्यूज पर चुनाव था. 15 साल से आरजेडी भी हार रही थी. लेकिन, पिछले दो बार से आरजेडी विधानसभा चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का चुनाव गरीबी महंगाई बेरोजगारी इश्यू पर होगा.

कुढ़नी को लेकर की जाएगी समीक्षा
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लालू जी का स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बिहार के कुढनी  उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुढनी को लेकर समीक्षा की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि एमसीडी के साथ-साथ बीजेपी हिमाचल का चुनाव भी हारी. हिमाचल और दिल्ली में बीजेपी का क्या हाल हुआ. इस पर चर्चा नहीं हो रही है. इस पर चर्चा कीजिए.

लालू यादव के ऑपरेशन को लेकर सिंगापुर गए थे तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि जनता ने किस तरह यहां बीजेपी को रिजेक्ट किया है, उसका परिणाम 2024 में देखने को मिलेगा. देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है, किसान और गरीब तबाह है, उसके बाद जनता ने यह बता दिया है कि अब भाजपा को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. बता दें, तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के लिए सिंगापुर गए हुये. तेजस्वी यादव सिंगापुर से लगातार पिता के स्वास्थ्य की जानकारी बिहार के लोगों तक पहुंचा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed