November 29, 2024

निर्वाचन कार्य के सुचारू संम्पदन हेतु कलेक्टर द्वारा अधिकारियो को सौपा गया दायित्व

0

सिंगरौली
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतो के आम एवं उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध) का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है।जिसके अनुसार जिले में 15 पंचो के उप निर्वाचन तथा 19 ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं 352 पंचो के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा जिले में पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। जिसके तहत मतदान मतगणना दल के गठन हेतु आर.के दुबे जिला परियोजना समन्वयक जिल शिक्षा केन्द्र सिंगरौली,गौरव जिला सूचना अधिकारी, अनिल कुमार पाण्डये प्राध्यापक को तैनात किया गया है। प्रशिक्षण हेतु सूर्यभान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी,तथा पीएन सिंह को नियुक्त किया गया है।

निर्वाचन सूचना जारी करने के लिए गौरव डीआईओ, अभय सिंह कार्यालय सहायक लोक सेवा गारंटी,सख्यकी सेल में समस्त उपखण्ड अधिकारी,रिटर्निग आफिसर,पुष्पराज विश्वकर्मा, वरिष्ट प्रशिक्षक को तैनात किया गया है।रूट चार्ट, जोनल अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख,दिवाकर सिंह,अधीक्षक भू अभिलेख,प्रवेश धर द्विवेदी,शिवरतन रावत,को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के ठहरने एवं भ्रमण व्यवस्था के लिए खेमराज श्याम जिला आबकारी अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, रिटर्निग आफिसर, मतगणन स्थल की व्यवस्था उपखण्ड अधिकारी समस्त, आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत मण्डल देवसर,इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन गौरव डी.आईओ एवं सलग्न अन्य अधिकारी,मतदान एवं मतगणना सामंग्री संजय खेडकर एवं दल में नियुक्त अन्य अधिकारी,इसी तरह से मतदान सामंग्री वितरण एवं वापसी व्यवस्था के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, रिटर्निग आफिसर,कोषालय कार्यालय का समस्त स्टाफ,मतदान केन्द्रो की व्यवस्था समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त,परिहवन व्यवस्था खनिज अधिकारी,जिला परिवहन अधिकारी,जिला आपूर्ति अधिकारी, वीडियो ग्राफी रिटर्निग आफिसर समस्त, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अपर कलेक्टर अपर जिला दण्डाधिकारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली,उपखण्ड अधिकारी समस्त, रिटर्निग आफिसर, विद्युत व्यवस्था कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण पूर्व क्षेत्र ग्रामीण,समस्त अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचन संबंधी शिकायतो के निराकरण हेतु योगेन्द्र राज सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग,उपखण्ड अधिकारी देवसर, उपखण्ड अधिकारी पुलिस देवसर को नियुक्त किया गया है।

पीठासीन अधिकारी की डायरी हेतु रिटर्निग आफिसर समस्त,सहायक रिटर्निग आफिसर, स्वाल्पाहार व्यवस्था जिला आपूर्ति अधिकारी समस्त खाद्य निरीक्षक, पास वितरण एवं वाहन परमिट के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, रिटर्निग आफिसर,निर्वाचक नामावली की व्यवस्था हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त रिटर्निग आफिसर, निर्वाचन सामंग्री हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सिंगरौली,संजय खेडकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, फते बहादुर सिंह, कंट्रोल रूम रमेश पटेल प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन ,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम,पुष्पराज विश्वकर्मा, प्रशिक्षक ई गवर्नेंस सिंगरौली,मतदाता सूची की प्रमाणित प्रतिलिपि जारी करने के लिए उपखण्ड एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,रिटर्निग आफिसर समस्त, रैली आम सभा हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए उपखण्ड अधिकारी समस्त एवं उनका स्टाफ, सुरंक्षा व्यवस्था अपर जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार एवं पत्रकारो की बैठक हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त उपखण्ड अधिकारी,बी.के शर्मा, जन सम्पर्क अधिकारी,को दायित्व सौपा गया है।

मीडिया सर्टिफिकेट एवं मानीटरिंग का दायित्व रिटर्निग आफिसर समस्त, जन सम्पर्क अधिकारी सिंगरौली,क्रिटकल मतदान केन्द्र एवं बारेनबेल्टी की मैपिंग उपखण्ड अधिकारी समस्त,रिटर्निग आफिसर समस्त, कम्युनिकेशन प्लान रमेश पटेल,प्रबंधक लोक सेवा गारंटी, वार्ड स्तर पर समस्त सहायक रिटर्निग आफिसर, सीलिंग कार्य उपखण्ड अधिकारी समस्त,रिटर्निग आफिसर समस्त,बाहर से आने वाले मतदान दलो के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी समस्त उपखण्ड अधिकारी,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,मतगणना स्थल पर साफ साफाई व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली,कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,कार्यपालन यंत्री लोग स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को सौपा गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्देश दिये गये है कि निर्वाचन कार्य हेतु जिन अधिकारियो कर्मचारियो को दायित्व सौपा गया है प्रत्येक टीएल बैठक के दौरान उनके द्वारा की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *