जिले की सीमाओ पर बनाये गये चेक पोस्टो पर रखे कड़ी निगरानी : कलेक्टर
सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण में उदासीनता बरतने वाले
अधिकारियो के वेतन रोकने की करे कार्यवाहीः अरूण कुमार परमार
सिंगरौली
धान उपार्जन केन्द्रो पर दूसरे प्रदेशो की धान खरीदी के लिए न आने पाये इसके लिए जिले की सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो पर कड़ी निगरानी रखी जाये। सभी उपखण्ड अधिकारी लगातार भ्रमण कर वास्तु स्थिति की जानकारी लिया जाना सुनिश्चित करे कि धान उपार्जन केन्द्रो पर दूसरे प्रदेशो से धान बिक्री के लिए नही आई है। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा टीएल बैठके दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियो सहित संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो की समीक्षा करते हुये केन्द्र में उपलंब्ध बारदानो की स्थिति धान खरीदी के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रो में बारदानो की कमी न होने पाये साथ ही उपार्जन केन्द्रो पर संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जन लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते रहे।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन विभागीय अधिकारियो के द्वारा लंबित शिकायतो के निराकरण में उदासीनता बरती जा रही है उनका वेतन रोकने की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे विभागीय अधिकारियो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में जिले की रैकिंग प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है जो खेद जनक है। उन्होने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विद्यालयो में हेल्थ कैम्प आयोजित कर छात्रो की स्वास्थ्य जॉच कराये। कैम्प के दौरान विद्यालयो के छात्रो को आवश्यकता अनुसार आयरन विटामिन गोली भी दी जाये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकार को निर्देश दिये कि छोटे बच्चो की कक्षाए जो प्रातः 7 बजे से लगती है ऐसे विद्यालयो को चिन्हित कर विद्यालय के समय सारणी में परिर्वतन कराये। ताकि ठण्ड के कारण किसी छात्र छात्राओ की तबियत खराब न हो।
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानो के होने वाले खाद्यान वितरण की समीक्षा करते हुये समस्त उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने उपखण्डो में नोडल अधिकारी तैनाती कर पात्र हितग्राहियो को उनकी पात्रता अनुसार राशन उपलंब्ध कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत पात्र मिले हितग्राहियो के स्वीकृती पत्र का वितरण शत प्रतिशत कराये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि वितरण के प्रगति की जानकारी नोडल अधिकारी प्रति दिवस दिया जाना सुनिश्चित करेगे। उन्होने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकण की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि उपखण्ड स्तर पर जन सुनवाई आयोजित कर नागरिको से प्राप्त आवेदन पत्र का समय पर निराकरण किया जाये।
कलेक्टर ने आकांक्षी जिले की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित आकांक्षी जिले से संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि आकांक्षी जिले के लिए निर्धारित पैरामीटर के तहत कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, सयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय,जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, एलडीएम नितिन पटेल, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।