November 27, 2024

एक हफ्ते चली GST छापेमारी में पकड़ी गई दो सौ करोड़ की टैक्‍स चोरी, भारी विरोध के बीच रुका एक्‍शन

0

 लखनऊ 

यूपी के राज्य कर विभाग ने एक हफ्ते तक चली छापेमारी के दौरान 208.15 करोड़ की टैक्‍स चोरी पकड़ी है। हालांकि व्यापारियों के भारी विरोध और राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप के बाद जीएसटी चोरी के खिलाफ छापे की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। मौखिक निर्देश पर इस अभियान को स्थगित किया गया है। विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अभियान कुछ दिनों के लिए रोका गया है। विभाग का काम चोरी रोकना है। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया गया। जब तक अभियान रुका रहेगा तब तक भरे गए रिटर्न और आईटीसी के डेटा का मिलान किया जाएगा। राज्यकर विभाग की 264 टीमों ने पांच दिसंबर से छापेमारी का अभियान शुरू किया था। विभाग को लगातार जीएसटी चोरी की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने भी कर चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अभियान चलाने के लिए 264 टीमों का गठन किया गया।

-राज्यकर विभाग ने कुल 208.15 करोड़ की चोरी पकड़ी है
-600 से अधिक व्यापारियों के यहां 11.87 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबधित दस्तावेज जब्त किए
-अभियान में सैकड़ों व्यापारियों से 17.53 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *