राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का मजाक बनाते बदमाश, कोई सरेराह कर रहा स्टंट तो कोई मना रहा ‘जश्न’
भोपाल
राजधानी के बदमाशों ने अपना आतंक बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। शहर के नामी बदमाश इन पर अपने वीडियो डाल कर एक प्रकार राजधानी की पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
राजधानी में भले ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस ने बदमाशों पर नकेल लगाने का प्रयास किया, लेकिन अब भी ऐसे बदमाश और उनकी गैंग शहर में सक्रिय हैं। जिन पर पुलिस की सख्ती का असर नहीं हो रहा है। गांधी नगर जेल रोड पर ओपन जीप के बोनट पर स्टंट करते हुए बदमाश जुबैर मौलाना का पिछले दिनो वीडियो वायरल हुआ था। इसी तरह मुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक की रिहाई के बाद आतिशबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तहर बदमाश सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गांधी नगर पुलिस ने जुबैर मौलाना व उसके साथी सन्नी मलिक सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश में गांधी नगर थाने की तीन टीमें सहित क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जुटी थीं। मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर पुलिस ने बीती रात आरोपी को बायपास रोड गांधी नगर से गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने गुर्गों के साथ शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं ऐशबाग पुलिस भी आज सुबह उसके रिकार्ड सहित गांधी नगर थाने पहुंची है।
जमानत पर रिहाई की खुशी में आतिशबाजी
इसी तरह एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुख्यात बदमाश रहे मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक अपने गुर्गों के साथ आतिशबाजी करते हुए नजर आया है। दरअसल यासीन मलिक ने अपने साथी के साथ मिलकर पिछले दिनों एक इंजीनियरिंग छात्र का कार से अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस ने यासीन मलिक और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद यासीन मलिक जमानत पर जेल से बाहर आया। इसके बाद उसके गुर्गों ने आजादी का जश्न मनाने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर में आतिशबाजी की थी। इस मामले में भी पुलिस संज्ञान लेकर यासीन मलिक व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
पुलिस को चैलेंज
जुबेर मौलाना भोपाल का कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश है। उस पर 50 से ज्यादा मामले शहर के थानों में दर्ज हैं। सीहोर जिले में भी हाल ही में उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। उसका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो अपने साथियों के साथ रात के वक्त ऐयरपोर्ट रोड की सुनसान सड़क पर चलती जीप के ऊपर बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहा है। वीडियो में जीप के साथ ही एक स्कॉर्पियो भी चलती दिख रही है साथ ही एक कार रिवर्स गेयर में सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। बदमाश का स्टंटबाजी करते हुए ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा था।