‘चुनाव कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं, जो…’, राजस्थान में महिला CM कैंडिडेट के सवाल पर बोले जयराम रमेश
नई दिल्ली
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है और सोमवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं। इस बीच जयराम रमेश ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या राजस्थान में कांग्रेस अगले चुनाव में सीएम पद के लिए किसी महिला को उम्मीदवार बना सकती है? इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव व्यक्तियों के बीच होने वाला कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है।
'चुनाव पार्टियों की विचारधारा के बीच होता है' जयराम रमेश सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें अगले चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछे गए। जयराम रमेश ने कहा, 'ज्यादातर मौकों पर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने से कांग्रेस ने परहेज किया है, क्योंकि हमारा मानना है कि चुनाव पार्टियों के बीच होता है, उनकी विचारधारा और घोषणा-पत्र के बीच होता है।'
'हमारी प्राथमिकता है कि कांग्रेस जीतनी चाहिए' इसी दौरान जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी महिला को सीएम उम्मीदवार बनाएगी? जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा, 'हां, ऐसा संभव है, हमारी प्राथमिकता है कि कांग्रेस जीतनी चाहिए। चुनाव देश के लिए है, हमारे राजनीतिक सिस्टम के लिए है, मैं माफी चाहूंगा कि इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन चुनाव कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं हैं, जो व्यक्तियों के बीच कराए जाएं।'