September 26, 2024

Elon Musk ने खोया दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने Bernard Arnault

0

नई दिल्ली : ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) के बुरे दिन चल रहे हैं। ट्विटर और उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में लगातार गिरावट आई है। इसने अब एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest Man in the World) का ताज छीन लिया है। फोर्ब्स (Forbes) की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, अब वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं। उनकी जगह अब फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने ले ली है। बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली अब इस लिस्ट में टॉप पर आ गई है। फोर्ब्स के अनुसार, इनकी संपत्ति 186.9 अरब डॉलर है। वहीं, दूसरे स्थान पर खिसके एलन मस्क की संपत्ति घटकर 181.3 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। उनकी संपत्ति 134.5 अरब डॉलर है।

इतनी रह गई एलन मस्क की नेटवर्थ
Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट के बाद वे पहले नंबर से दूसरे पर खिसक गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 181.3 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, मस्क और अर्नाल्ट के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं है. दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है.

2021 से लगातार थे नंबर वन
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tesla के सीईओ Elon Musk ने साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे. उन्होंने एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय मस्क की नेटवर्थ 188 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी, जबकि पहले नंबर पर मौजूद बेजोस की नेटवर्थ 187 अरब डॉलर रह गई थी. अब जेफ बेजोस 113.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्हें भारतीय उद्योगपति Gautam Adani ने पीछे छोड़ा है.

गौतम अडानी तीसरे नंबर पर कायम
Top-10 Billionaires List में शामिल दोनों भारतीय उद्योगपति अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) 134.6 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे रईसों में तीसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी कायम रखे हुए हैं. वहीं लिस्ट में दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 92.8 अरब डॉलर के साथ आठवें पायदान पर बने हुए हैं.

लिस्ट में ये अरबपति भी शामिल
Forbes की लिस्ट के मुताबिक, Top-10 अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 108.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ हैं. वहीं बिल गेट्स (Bill Gates) 106.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के छठे सबसे रईस इंसान हैं. अन्य अमीरों की बात करें तो सातवें नंबर पर 103.9 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison), नौंवे पायदान पर 81.8 अरब डॉलर के साथ कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) और 10वें नंबर पर स्टीव बॉल्मर (Steve Ballmer) 81.7 अरब डॉलर के साथ मौजूद हैं.

टॉप-10 से हुए बाहर ये दो अमीर
अरबपतियों की लिस्ट में एक और फेरबदल देखने को मिला है. लंबे समय से टॉप-10 में शामिल दो दिग्गज अरबपति अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. लैरी पेज (Larry Page) 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब 11वें नंबर पर, जबकि सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 77.9 अरब डॉलर के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 41.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 26वें पायदान पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed