September 23, 2024

रंगीला मारो डोलना, घूमर घुमर रे, नजर जो तेरी लागी में झूमी छात्राएं

0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी में अंतर कक्षीय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित है किया। कक्षाओं की छात्राओं ने रंगीला मारो डोलना, घूमर घुमर रे, नजर जो तेरी लागी  के अलावा कई गानों में अपनी प्रस्तुति दी, इस दौरान छात्राएं जमकर झूमी। प्रथम स्थान ऐशा एंड ग्रुप, द्वितीय -एनएसएस ग्रुप और तृतीय स्थान पर रेट्रो ग्राम रही।

छात्राओं ने अपनी नृत्य कला के द्वारा बॉलीवुड, क्लासिकल, हिपहॉप, छत्तीसगढ़ी एवं भारत की विभिन्न संस्कृतियों को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। गाने के बोल किसी डिस्को में जाए गोविंदा रीमिक्स, छत्तीसगढ़ी बारह मासी, लड़कियों पर होने वाले अपराधों को नृत्य के माध्य्म प्रस्तुत करते हुए संदेश दिये की लड़कियां मौका नही जिम्मेदारी है, रंगीला मारो डोलना, घूमर घुमर रे, नजर जो तेरी लागी, आदि गानों पर मनमोहन प्रस्तुति की। इस दौरान छात्राएं भी जमकर झूमी। निर्णायक मंडल में डॉक्टर दीपशिखा शर्मा व टीनू दुबे रहे। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. सीमा चंद्राकर, रात्रि लहरी कार्यक्रम अधिकारी, मान्या शर्मा व डॉ. रैनी अग्रवाल रहे।

समूह नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम       
प्रथम – ऐशा एंड ग्रुप से ऐसा साहू प्रीति, प्रगति ,योगिता, आकांक्षा, नंदनी, कोमल, जितेस्वरी
द्वितीय -एन एस एस ग्रुप छत्तीसगढ़ी बारह मासी से खुशबू वर्मा, मुस्कान, लक्ष्मी, जयश्री रिंकी, गीता, चेतना
तृतीय – रेट्रो से समीक्षा , ईसा ,पूनम,अंजलि,तारिणी, नेहा, तान्या  
सांत्वना पुरस्कार – उजमा एंड ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *