तेंदूपत्ता फड़मुंसियों की मांगों को आम आदमी पार्टी मंडला ने दिया समर्थन
मंडला
लघु वनोपज के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में वर्षों से लगे फड़मुंसियों की जायज मांगों को आम आदमी पार्टी इकाई मंडला ने मंगलवार 14 दिसंबर को समर्थन दिया है। आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि मध्य प्रदेश की तमाम ग्रामीण क्षेत्रों एवं पहाड़ी इलाकों में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लाखों की संख्या में फड़मुंशी के रूप में लोग वर्षों से काम करते आ रहे हैं।जो साल में सिर्फ 1 महीने का कार्य पाकर ही अपना जीविकोपार्जन चलाते आ रहे हैं। साल के 11 महीने काम से अलग रहकर भी संतुष्ट रहते हैं ।
नियमित रोजगार की मांग करते करते सरकार पर उम्मीद लगाए हुए थे पर वर्तमान में सरकार ने पेसा एक्ट लाकर उसमें फड़मुंसियों की कहीं भी जिक्र नहीं की है।जिससे नाराज फड़मुंसियों ने सरकार पर आरोप लगाया है,कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य ग्राम सभा को सौंपे जाने के बाद पूर्व से कार्य कर चुके फड़मुंसियों का ध्यान नहीं रखा जाना गलत फैसला है।इतने महत्वपूर्ण एक्ट में उनकी कहीं भी जिक्र नहीं की गई है।जिससे उनको पूर्वानुमान है,कि समय आने पर ग्रामसभा भी अपने स्तर से फड़मुंसियों की नियुक्ति कर लेंगी,और पूर्व से कार्य किए हुए अनुभवी फड़मुंसियों को कहीं भी मौका नहीं दिया जाएगा।जिसके कारण हजारों फड़मुंशियों की रोजीरोटी में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इसको लेकर शासन स्तर से और संबंधित विभाग से फड़मुंसियों प्रदेश स्तरीय संघ ने मांग की है, कि फड़मुंसियों को ग्रामसभा के माध्यम से भी उचित स्थान दिए जाकर उनको तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से अलग नहीं किया जाना चाहिए । इस मांग को लेकर 14 दिसंबर मंगलवार को फड़मुंसियों ने कलेक्ट्रेट के पास एक दिवसीय धरना देकर शासन एवं संबंधित विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा है। आम आदमी पार्टी मंडला ने धरना स्थल पर पहुंचकर इनकी मांगों को जायज बताते हुए मांग पूरी होते तक साथ देने का समर्थन किया है। पार्टी की ओर से महेंद्र सोनी शहजान परस्ते एवं जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार उपस्थित रहे।