November 28, 2024

 मेघालय में चुनाव पहले BJP हुई और मजबूत, 4 विधायकों को पार्टी में शामिल कराया; ममता को भी झटका

0

  नई दिल्ली
 मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है, जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने टीएमसी विधायक हिमालय सम्प्लीयाक, एनपीपी के विधायक बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक समुईल संगमा को भाजपा में शामिल कराया है.

दरअसल, भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को तोड़कर टीएमसी को ऐसे वक्त में झटका दिया है, जब खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन मेघालय की शुरुआत कर चुकी हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंका और महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी तथा राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर वोट मांगा.

यह दावा करते हुए कि पूर्वोत्तर राज्य पर नई दिल्ली या गुवाहाटी से शासन चलाया जा रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए मेघालय के लोगों की मदद करना चाहती है कि इस राज्य में धरती पुत्रों का शासन हो. बनर्जी फिलहाल मेघालय के दौरे पर हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ममता बनर्जी ने यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और क्रिसमस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने मेघालय के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की पूरी तरह से अनदेखी की है. बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा विवाद के कारण पिछले महीने मुखरोह गांव में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी.

नई दिल्ली: मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है, जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने टीएमसी विधायक हिमालय सम्प्लीयाक, एनपीपी के विधायक बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक समुईल संगमा को भाजपा में शामिल कराया है.

दरअसल, भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को तोड़कर टीएमसी को ऐसे वक्त में झटका दिया है, जब खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन मेघालय की शुरुआत कर चुकी हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंका और महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी तथा राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर वोट मांगा.

यह दावा करते हुए कि पूर्वोत्तर राज्य पर नई दिल्ली या गुवाहाटी से शासन चलाया जा रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए मेघालय के लोगों की मदद करना चाहती है कि इस राज्य में धरती पुत्रों का शासन हो. बनर्जी फिलहाल मेघालय के दौरे पर हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ममता बनर्जी ने यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और क्रिसमस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने मेघालय के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की पूरी तरह से अनदेखी की है. बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा विवाद के कारण पिछले महीने मुखरोह गांव में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी.

गौरतलब है कि मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2018 में हुए थे. चुनाव के बाद, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व में एक गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें कॉनराड संगमा मुख्यमंत्री बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *