मानसिक स्वास्थ्य संस्था का पहला रजिस्ट्रेशन सनफ्लावर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज उज्जैन को
भोपाल
मानसिक स्वास्थ्य संस्था का पहला प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन डॉ. पराग धोबले मनोचिकित्सक सनफ्लावर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज उज्जैन को दिया गया। राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ सह-एम.डी. एन.एच.एम. सुश्री प्रियंका दास द्वारा जारी प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र डॉ.पराग धोबले ने प्राप्त किया। संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री के.के. रावत और उप संचालक राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ. विजया सकपाल भी उपस्थित रहे।
एम.डी. एन.एच.एम. सुश्री दास ने बताया कि सभी मानसिक स्वास्थ्य संस्थाएँ मानसिक स्वास्थ्य देख-भाल अधिनियम-2017 की धारा-65 में पंजीकृत होने के लिये वेब पेज https://nhmmp.gov.in पर निर्धारित प्रपत्र में रजिस्ट्रेशन का आवेदन कर सकेंगी। सभी संस्थाओं को आवेदन करते समय अधिनियम के प्रावधान और न्यूनतम मानकों को पूरी तरह सुनिश्चित करना जरूरी है।