53 वें अभा.क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 का आयोजन अमरकंटक में किया गया
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) बिलासपुर द्वारा 53वें अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2022 का आयोजन नर्मदा नदी के पावन उद्गम स्थल, अमरकंटक (पहाड़ी क्षेत्र) मध्य प्रदेश में 14 दिसंबर को आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महिला वर्ग में प्रथम तथा पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जोन के गौरव को बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 17 विभिन्न जोनों व आरपीएफ टीम सहित 66 पुरुष एवं 47 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया। पुरुष टीम वर्ग में मध्य रेलवे प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तृतीय स्थान ने प्राप्त किया तथा महिला टीम वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय एवं मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल मध्य रेलवे ने प्रथम , हर्षद मात्रे मध्य रेलवे ने द्वितीय एवं रवि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला व्यक्तिगत वर्ग छवि यादव उत्तर मध्य रेलवे ने प्रथम टीनू यादव दक्षिण पश्चिम रेलवे ने द्वितीय एवं रीमा पटेल पूर्वी मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभागियों एवम विजेताओं को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री आलोक कुमार ने अपने भेजे संदेश में कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ कार्य वातावरण का निर्माण होता है। जिससे स्वयं की कार्य कुशलता बढने के साथ इनसे जुड़े संस्थान भी लाभान्वित होते हैं। विजेता होना निश्चय ही खुशी की बात है लेकिन प्रतिस्पर्धा में शामिल होना गौरव की बात है।
उन्होंने सारे प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा विजेताओं को और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिया। इस आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए महाप्रबंधक महोदय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स आफिसर तथा समस्त टीम को बधाई दिया।