November 28, 2024

 पूर्व सीएम के परिवार को दहेज मामले में कोर्ट ने किया तलब

0

जयपुर
 हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार को पत्नी सुदर्शना की शिकायत पर 13 जनवरी को उदयपुर कोर्ट में पेश होना होगा। राजस्थान की रहने वाली उनकी पत्नी ने पति समेत पूरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हिमाचल में कांग्रेस विधायक और शिमला शाही परिवार के सदस्य विक्रमादित्य को सुदर्शना सिंह चुंडावत द्वारा दायर मामले में उदयपुर अदालत ने तलब किया है। घरेलू हिंसा के मामले में विक्रमादित्य सिंह सहित उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता और बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ समन जारी किया गया है। बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन कोई पेश नहीं हुआ।

ऐसे में अब कोर्ट ने उन्हें 13 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

सुदर्शना सिंह चुंडावत मेवाड़ के राजसमंद की रहने वाली है। उसकी शादी 8 मार्च 2019 को विक्रमादित्य से हुई थी, लेकिन लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुदर्शना ने 17 अक्टूबर, 2022 को अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

अधिवक्ता भंवरसिंह देवड़ा ने मीडिया को बताया कि विक्रमादित्य के पिता व पूर्व सीएम वीरभद्र का जुलाई 2022 में निधन हो गया था, कुछ देर बाद सुदर्शना को उदयपुर भेजा गया।

सुदर्शना ने कहा कि उसके पति विक्रमादित्य ने कई बार कहा कि वह अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं लाई। जिसपर उसने कहा कि वह एक उच्च परिवार से संबंधित है और वह उसकी तुलना में वह एक निम्न परिवार की है। सुदर्शना का कहना है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *