November 17, 2024

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से आम आदमी के जीवन में बदलाव आएगा और खुशियाँ बढ़ेगी- मंत्री सखलेचा

0

मोरवन में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

भोपाल

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने वाला अभियान है, इसके माध्यम से लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचा कर उनके जीवन में खुशियाँ बढ़ाने का काम राज्य सरकार कर रही है। यह आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ता कदम है। यह बात सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच जिले के मोरवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करते हुए कही।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जावद क्षेत्र में 40 हजार 642 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 38 हजार 650 हितग्राहियों को स्वीकृति का लाभ मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस अभियान में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों और मैदानी अमले की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभियान में आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय योगदान दिया है। मंत्री सखलेचा ने कहा कि यदि किसी हितग्राही के आयुष्मान कार्ड बनने में कोई समस्या है और उसे त्वरित उपचार सहायता की आवश्यकता है तो ऐसे मामलों में उन्हें अवगत कराया जाए। वह अपनी स्वेच्छानुदान निधि से संबंधित को उपचार सहायता प्रदान करेंगे। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन स्वीकृति के किसी प्रकरण में पात्रता की समस्या आ रही है तो ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन की सहायता प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। धारणाधिकार के तहत सरकार द्वारा न केवल आवासीय पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं बल्कि संबंधित हितग्राहियों को धारणाधिकार पट्टे की रजिस्ट्री करवा कर भी दी जाएगी। इससे उन्हें जमीन का मालिकाना हक भी मिलेगा और वह उक्त जमीन पर मकान एवं अन्य आवश्यकता के लिए बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता रथ प्रदान किए गए हैं। स्वच्छता अभियान बीमारियों की रोकथाम का महत्वपूर्ण अभियान है। मंत्री सखलेचा ने शिविर में महिला-बाल विकास विभाग की ओर से 10 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतीक स्वरूप स्मार्टफोन वितरित किए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पांच हितग्राहियों और लाड़ली लक्ष्मी योजना में 10 हितग्राहियों को लाभ पत्र प्रदान किए। आजीविका मिशन में तीन महिला स्व-सहायता समूह को 4 लाख 50 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की।

धारणाधिकार योजना में 27 हितग्राही को आवासीय पट्टे वितरित

मंत्री सखलेचा द्वारा धारणाधिकार योजना में नयागांव, सिंगोली एवं रतनगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के 27 हितग्राही को धारणाधिकार के आवासीय पट्टे वितरित किए। साथ ही 20 हितग्राही को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति-पत्र एवं 8 हितग्राही को खाद्यान्न के लिए नवीन पात्रता-पर्ची वितरित की। आयुष्मान निरामय भारत योजना में आयुष्मान कार्ड बनाये गए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों के लिए ईकेवाईसी की व्यवस्था भी की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *