भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल के संज्ञान के बाद ग्राम पिपरिया का लोबोलटेज ट्रांसफार्मर बदला
शहपुरा
भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है जिससे कृषकों को खाद,बीज एवं सरकारी योजना का पूरा लाभ मिल सके इसी के साथ बिजली की समस्या को लेकर भी किसान संघ सजक है और जहा कही भी बिजली की समस्या होती है वहा बिजली की समस्या का निराकरण करने का सम्भव प्रयास कर रही है ।
इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू को ग्राम पिपरिया के किसानों से जानकारी लगी की पिपरिया गांव में लोबोलटेज का ट्रांसफार्मर है जिससे धुआ निकल रहा है जैसे ही इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष को लगी उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के जेई धर्मेंद्र से बात किया तब विद्युत विभाग ने ग्राम पिपरिया के ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलकर नया हाईबोलटेज का ट्रांसफार्मर लगा दिया है ।