November 30, 2024

बदहाल 4 सालों का परिणाम यह हुआ है छत्तीसगढ़ आज “गौरव” नहीं बल्कि “गर्त” की ओर जा रहा है।

0

आज प्रदेश में खुशहाली के 4 साल का झूठ दिखाकर गौरव दिवस मना रही कांग्रेस की सरकार ने पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ का सिर्फ शोषण किया है। आप सभी को 2003 से पहले का छत्तीसगढ़ याद होगा, जहाँ आये दिन लूट, हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार की घटनाएँ हुआ करती थी, आज हमारे छत्तीसगढ़ की स्थिति 2003 से पहले वाली हो चुकी है, इनके बदहाल 4 सालों का परिणाम यह हुआ है छत्तीसगढ़ आज “गौरव” नहीं बल्कि “गर्त” की ओर जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था
• आज प्रदेश में गांजा तस्करी, ब्राउन शुगर, नशीली गोली, अफीम-चरस और शराब की तस्करी समेत ठगी का स्टार्ट अप बन चुका है, अंडरवर्ल्ड गैंग का शूटर रायपुर में मिल रहा है, जुआ सट्टा पुलिस के संरक्षण में हो रहा है और इसका कारण कलेक्टर और SP का IPL की तरह नीलामी होना है।
• नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ की स्थिति कुछ ऐसी है कि
दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर है
डकैती के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें स्थान पर है
फिरौती के मामले में छत्तीसगढ़ देश में चौथे स्थान पर है
हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर है
आत्महत्या के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में दुसरे स्थान पर है
• 2 दिन पहले ही बिलासपुर में दिन-दहाड़े कांग्रेस के हिस्ट्रीशीटर महामंत्री की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हुई है।
पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में 19667 आत्महत्याएं हुई, जिसमें 431 किसानों ने आत्महत्या की, 1246 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की, 2802 हत्याएं हुई और 104 मानव तस्करी के मामले सामने आये। और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।
छत्तीसगढ़ में किसानों की दशा
जिस घोषणापत्र को दिखाकर कांग्रेस ने सत्ता हासिल की आज उस घोषणापत्र से किनारे हटकर “भूपेश किसानों के विरुद्ध खड़े हो गये हैं”।
• किसानों के 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान लंबित है जिसमें किसानों को कुल 3716.39 करोड़ रुपये प्राप्त होने हैं, लेकिन यह सरकार किसानों के पैसों को रोककर उनके साथ छल कर रही है।
• सरकार ने सिर्फ सरकारी बैंकों से लिया गया ऋण ही माफ़ किया और निजी बैंक से लिए ऋण को माफ़ नहीं किया।
• विद्युत पंप कनेक्शन – कृषि पंपों के ऊर्जीकरण में लगभग 50% की कटौती की गई है, इस वर्ष सरकार 20,550 का लक्ष्य रखा है जो पूर्व में लंबित प्रकरणों का ही आधा है।
• घोषणापत्र के अनुसार 60+ उम्र के किसानों को 1000 रुपये और 75+ आयु के किसानों को 1500 रूपये प्रतिमाह किसान पेंशन देने समेत किसानों को ऐसे ढेरों सपने दिखाए गए जो आज तक अधूरे है और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।
प्रदेश में महिलाओं की स्थिति
• शराबबंदी केवल छलावा – राजस्व प्राप्ति में शराब का 5वां स्थान है। छत्तीसगढ़ को शराब की सबसे अधिक बिक्री करने वाला राज्य बना दिया है। शराब की अवैध तस्करी करने के मामले में प्रदेश में 7वां स्थान हैं।
• लगभग 700 दूकाने से अब कुल 1491 काउंटर हैं
• शराबबंदी की वादा करके सत्ता में आई इस सरकार ने कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी करवाई।
• महतारी सम्मान योजना – घोषणापत्र में प्रत्येक महिला को 500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने अपने अधूरे वादे से महिलाओं के विश्वास को छला है।
• सर्व विधवा पेंशन योजना – छत्तीसगढ़ की सभी विधवा बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा करके कांग्रेस ने उनसे वोट लिए लेकिन इन 4 सालों में उन्हें सिर्फ छल ही मिला है। और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।

प्रदेश में युवाओं की स्थिति
• बेरोजगार युवाओं के लिए घोषणा पत्र के अंतर्गत “राजीव मितान योजना” के माध्यम से 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके यह सरकार सत्ता में आई थी लेकिन 4 वर्षों में उन्होंने बेरोजगार युवाओं को कुछ भी नहीं दिया है।
• 4 वर्षों में प्रदेश में कांग्रेस और भूपेश बघेल की सरकार ने माफियाओं का गढ़ बनाकर प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने के लिए नए द्वार खोल दिए हैं,
• छत्तीसगढ़ में 43% युवा नशे की गिरफ्त में हैं अर्थात 85.57 लाख युवा हैं, यह भूपेश बघेल के लिए उपलब्धि हो सकती है कि नशे की गिरफ्त में देश में छत्तीसगढ़ का दूसरे स्थान पर है।
और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।
प्रदेश में शिक्षा की स्थिति
• पिछले 4 वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने स्कूल के लिए एक भी नया भवन नहीं बनाया है, पुराने भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है और शिक्षकों का इतना आभाव है कि 34.5 लाख विद्यार्थियों को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करना पड रहा है।
• प्रदेश की कॉलेजो की स्थिति ऐसी की देश के टॉप 100 कॉलेज से छग बाहर है, शिक्षा में छत्तीसगढ़ केंद्र शासित प्रदेश से भी पीछे देश में 31वें स्थान पर है और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।

प्रधानमंत्री आवास और जल जीवन मिशन में फिसड्डी है कांग्रेस सरकार

• प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश को मिलने वाले 16 लाख परिवारों से भूपेश बघेल की सरकार ने उनकी छत छीन ली।
• जल जीवन मिशन में छत्तीसगढ़ पूरे देश में 31वें पायदान पर है, प्रदेश की आम जनता को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कर पा रहे और भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम “गौरव दिवस” मना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *