September 27, 2024

न्यू ईयर से पहले Delhi-NCR के लोगों को लगा झटका! आज से बढ़ गए CNG के दाम 

0

 नई दिल्ली 

CNG prices: साल के आखिरी महीने में एक बार फिर आम-आदमी को जोर का झटका लगा है। आज से सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) की तरफ से सीएनजी प्राइस (CNG Rates) बढ़ाए गए हैं। जिसका असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR CNG Prices) में पड़ेगा। आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक किलो सीएनजी का क्या रेट होगा? 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से किए गए इजाफे के बाद दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी का भाव बढ़कर 79.56 रुपये हो गया है। वहीं, अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रहते हैं तो वहां अब सीएनजी 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा। गुरुग्राम में सीएनजी का भाव आज से 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। 

किस शहर में क्या है रेट? 

दिल्ली – ₹79.56 किलोग्राम 
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – ₹82.12 किलोग्राम 
गुरुग्राम – ₹87.89 किलोग्राम
रेवाड़ी- ₹89.57 किलोग्राम 
करनाल और कैथल – ₹88.22 प्रति किलोग्राम
शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ के कुछ हिस्सों में – ₹86.79 किलोग्राम
अजमेर, पाली, राजसमंद – ₹89.83 प्रति किलोग्राम 
कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में पुरानी कीमतें ही बरकरार हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *