September 30, 2024

आयुर्वेद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इंदौर में

0

भोपाल

इंदौर में आयुर्वेद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 17 एवं 18 दिसम्बर को होने जा रहा है। सम्मेलन में 10 देश, जिनमें प्रमुख रूप से न्यूजीलैण्ड, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जापान और यूनाइटेड अरब अमीरात के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। साथ ही देश के आयुर्वेद विशेषज्ञ अपने शोध और विचार व्यक्त करेंगे। सम्मेलन का आयोजन इंदौर के अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

सेमिनार का विषय "सिद्धांतकॉन'' रखा गया है। सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत की प्राचीन आयुर्वेद विधा एवं सिद्धांतों के बारे में चर्चा की जायेगी। साथ ही आधुनिक परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार मरीजों को इलाज की सुविधा एवं शिक्षण परम्परा को बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर विचार किया जायेगा। सम्मेलन में आयुर्वेद औषधीय पौधों की खेती, संरक्षण, आहार चिकित्सा से रोगों का बचाव, पंचकर्म चिकित्सा, कल्प चिकित्सा और शल्य कर्म में उपयोग आने वाले यंत्र के प्रयोग पर विचार किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *