प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में 233 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया
डिंडौरी
डिंडौरी जिला प्रशासन के निर्देशन में शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय कैम्पस डिण्डौरी में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य आईटीआई श्री रमेश सिंह मरावी ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में 04 कंपनियां सम्मिलित हुईं जिसमें माॅडर्न वूलन द्वारा 57, सीपेट भोपाल द्वारा 70, एल.एण्डटी. द्वारा 51 और ट्राईडेंट बुधनी द्वारा 55 उम्मीदवारों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में इस प्रकार से कुल 233 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया। ट्राइडेंट बुधनी द्वारा 10वीं उत्तीर्ण चयनित आवेदकों को 06 माह और आईटीआई उत्तीर्ण युवक-युवतियों को 01 वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण में रखा जाएगा।
उन्हें 10 हजार 400 रू. प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। प्रशिक्षण के पश्चात 20 हजार रू. प्रतिमाह मानदेय प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क आवास की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी। एल एण्ड टी कंपनी द्वारा 02 माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 02 माह के प्रशिक्षण उपरांत 01 वर्ष के अप्रेंटिसशिप टेªनिंग में 16 हजार रू. स्टाइपंड प्रतिमाह दिया जावेगा, जिसमें आवास की व्यवस्था कंपनी किया जाएगा। उम्मीदवार के परफार्मेंस के आधार पर 18 हजार मानदेय दिया जावेगा। माॅडर्न वूलन भीलवाड़ा कंपनी के द्वारा 10वीं उत्तीर्ण चयनित आवेदकों को 13 हजार 200 रू. एवं आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों को 13 हजार 300 रू. प्रतिमाह मानदेय प्राप्त होगा। सीपेट भोपाल द्वारा डी.डी.यू.जी.के.वाय. प्रशिक्षण के तहत 06 माह का कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।
जिसमें प्लास्टिक प्रोसेसिंग एण्ड इंजेक्शन माॅल्डिंग, मशीन आॅपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु न्यूनतम योग्यता 08वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 वर्ष है। कौशल प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क छात्रावास, यूनीफार्म, भोजन एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत उम्मीदवारों को विभिन्न कंपनियों में नियोजित किया जाएगा।