छिंदवाड़ा में तेज रफ़्तार डंपर का कहर, चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल
छिंदवाड़ा
रविवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं। देर रात छिंदवाड़ा शहर के करीब तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने पैदल चल रहे छह लोगों को कुचल दिया जिसमें चार की मौत हो गई और दो घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है। एक घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
छिंदवाड़ा के चंदनगांव में देर रात तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने दो मोटरसाइकिल और एक पैदल यात्री को कुचलते हुए डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
एएसपी ने बताया कि, एक्सीडेंट के वक्त एक मोटरसाइकिल पर पर तीन लोग जबकि दूसरी पर दो लोग सवार थे। डंपर ने एक पैदल यात्री को भी कुचल दिया है। दुर्घटना के शिकार सभी पीड़ित छिंदवाड़ा के ही रहने वाले थे। सभी की उम्र 20 से 35 साल के बीच थी। मामले में आरोपी ड्राइवर को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। डंपर को भी सीज कर दिया गया है।