November 29, 2024

जैन समाज के लोगो ने राष्ट्रपति के नाम अमरपाटन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

0

        पारसनाथ पर्वतराज को तीर्थ स्थल बनाने के लिए की मांग

 अमरपाटन

  धार्मिक स्थानों के साथ खिलवाड़ करने का सिलसिला आए दिन बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण  पवित्र धार्मिक स्थल में आम जनता के द्वारा मादक पदार्थों का सेवन जैसे अन्य अनैतिक कार्य किए जाने लगे। झारखंड स्थित जैन धर्म के पवित्र स्थल पारसनाथ पर्वतराज को पर्यटन स्थल बना देने के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैधानिक कार्य किए जाने लगे जिससे जैन धर्म के पवित्र स्थल की छवि के साथ खिलवाड़ किया जाने लगा था। धर्म की अखंडता के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने हेतु विश्व जैन संगठन के तत्वाधान में महामहीम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के नाम अमरपाटन एसडीएम केके पाण्डेय  को ज्ञापन सौप कर तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की है। साथ ही पर्वतराज क्षेत्र के आसपास हो रहे पत्थरों के अवैध खनन, पेड़ पौधों की कटाई सहित मांस,  मदिरा जैसे अशोभनीय पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का भी जिक्र गया। ज्ञात हो कि जैन धर्म के पवित्र 20 जैन तीर्थकरो और अनंत संतों की मोक्ष स्थल सम्मेद शिखर  पारसनाथ पर्वतराज जो की झारखंड में स्थित है जिसे झारखंड सरकार हेमंत सोरेन की अनुमति से 2 अगस्त 2019 को वन मंत्रालय द्वारा पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *