September 29, 2024

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच सिर्फ डेढ़ दिन में खत्म, 34 रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया का निकला तेल

0

ब्रिस्बेन
 भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तो खराब पिचों के लिए बदनाम हैं, लेकिन जो आज ऑस्ट्रेलिया में हुआ वह शायद ही साउथ अफ्रीका भूल पाए। ब्रिस्बेन के मैदान पर टेस्ट मैच सिर्फ डेढ़ दिन में खत्म हो गया। कुल 34 विकेट गिरे, जबकि 34 रन ही बनाने में ऑस्ट्रेलियाई टीम का तेल निकल गया। दरअसल, साउथ अफ्रीका ने उसे 99 रनों पर ऑलआउट होने के बाद 34 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद कंगारू टीम के 4 बड़े विकेट धड़ाधड़ गिर गए। 7.5 ओवर में उसने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह से सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

रबाडा ने किए सभी 4 शिकार
उस्मान ख्वाजा 2, डेविड वॉर्नर 3, स्टीव स्मिथ 6, ट्रैविस हेड 0 के रूप में कागिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए और एक मेडन किया। टीम को अगर अतरिक्त रनों के रूप में 19 नहीं मिलते तो शायद यहां पासा पलट सकता था।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 99 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 34 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका की दूसर पारी सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई। उसके लिए सबसे अधिक जोंडो ने नाबाद 36 रन बनाए, जबकि बाउमा ने 29 और केशव महाराज ने 16 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। पैट कमिंस ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके, जबकि स्टार्क और बोलैंड के नाम 2-2 विकेट रहे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों का आसान लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: 218/10
145 रन पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 218 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे अधिक हेड ने 92 रनों की पारी खेली, जबकि रबाडा ने 4 विकेट झटके, जबकि जेनसन ने 3 विकेट चटकाए। नॉर्त्जे के नाम 2 और एंगिडी को 1 विकेट मिला।

पहले दिन गिरे कुल 15 विकेट
इससे पहले ट्रेविस हेड ने पिच के मुश्किल हालात से निपटते हुए नाबाद 78 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 145 रन बनाने में मदद की, जबकि मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 152 रन पर आउट कर दिया था। पहले ही दिन 15 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक हेड 77 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा है। उन्होंने स्टीव स्मिथ (38 रन) के साथ 117 रन की भागीदारी निभाकर कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के जोखिम भरे फैसले को सही करने में मदद की।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी: 152/10
इससे पहले साउथ अफ्रीका पहली पारी में सभी विकेट खोकर 152 रन बना सका था। मिशेल स्टार्क, कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली। स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया। स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिये। लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *