दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने अंपायर पर लगाया आरोप, कहा- अंपायरों ने पिच से जुड़े सवालों क
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने गाबा टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म होने के बाद पिच की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि जब उन्होंने यहां बल्लेबाजी करने के खतरे पर अंपायरों से सवाल किया तो उन्हें नजरअंदाज किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को शुरू हुए टेस्ट में आज छह विकेट से विजय हासिल कर ली। साढ़े पांच सत्रों के इस मैच में सिर्फ 144. 2 ओवर फेंके गये, जबकि आउट होने वाले 34 में से 26 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे।
एल्गर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''आपको खुद से सवाल करना होगा कि क्या यह हमारे प्रारूप का अच्छा प्रचार है? दो दिनों में 34 विकेट गिरना मेरे अनुसार एकतरफा मामला है। हम एक मैच को चार या पांच दिन तक चलता हुआ देखना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''पिच पर पुरानी गेंद के साथ जैसा उछाल मिल रहा था, वह बल्लेबाजों को बेबस कर देता है। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही रन बनाने में सफल रहे। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अच्छा टेस्ट विकेट था।''
एल्गर ने अंपायरों के साथ हुई बातचीत के बारे में कहा, ''मैंने (दूसरी पारी में) अंपायरों से भी बात की। जब रबाडा ने (ट्रेविस) हेड को बाउंसर पर आउट किया तब मैंने अंपायर से पूछा कि इस स्थिति को असुरक्षित कब माना जाएगा? उसके बाद आनरिक नॉर्खिया भी जो बाउंसर डाल रहे थे वे हमारे सिर के ऊपर से निकल रही थीं। मुझे पता था कि मैच खत्म हो चुका है, लेकिन इस समय पर अंपायरों को विवेक से काम लेना चाहिए था।''
एल्गर ने बताया कि उन्हें अंपायरों ने कोई जवाब नहीं मिला। एल्गर ने पिच को सुरक्षित या असुरक्षित कहने से भी गुरेज किया। उन्होंने कहा कि उनके बल्लेबाजों का मनोबल कम नहीं हुआ है और वह अगले टेस्ट से पहले अपनी गलतियों पर काम करेंगे।