म.प्र. के लिपिक हुए जागरूक
धार
मध्य प्रदेश शासकीय लिपिक वर्गीय कर्मचारिय संघ जिला शाखा धार द्वारा जिला स्तरीय लिपिक समागम किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुनील कानुनगो जिला अध्यक्ष जिला धार द्वारा दिया गयामें प्रांता अध्यक्ष एम पी द्विवेदी के साथ कार्य करी प्रांताध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी प्रांतीय महामंत्री संजय दुबे, पूर्व अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव , इंदौर उज्जैन के संभागीय अध्यक्ष हरीश शुक्ला व धीरेंद्र मलतारे, के साथ इंदौर झाबुआ अलीराजपुर खंडवा खरगोन देवास उज्जैन शाजापुर के जिला अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि के साथ जिले के सैकड़ो कर्मचरियो सहभगिता कर 38 वर्षो से लंबित वेतन विसंगितयों दूर करने हेतु आगामी माह से महासमिति की बैठक कर प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्णय लिया गया द्विवेदी द्वारा उदबोदन में शासन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अब लिपिक की मांग किसी भी हाल में पूर्ण करना होगा नही तो बहुत बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए आह्वान किया है मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गंगासिंह सिसोदिया, ओपी सोनी, प्रदीप जोसी, प्रितेश मालवीया, वीरेंद्र गिरासे, दिलीप पोटे, अखिलेश दुबे, सुंदर रायकवार, लोकेश जोशी, मंगेश दिवेदी, नरेश सोलंकी , व समस्त लिपिक साथियों के द्वारा समागम सफल सम्पन हुआ।