कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आयोजित
सिंगरौली
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरी सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की चतुर्थ त्रैमास की बैठक कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित हुई। कलेक्टर ने बैठक के निर्धारित एजेंडा विंदुओ पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण कर सहायता राशि प्रदान किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर ने समिति को अवगत कराया कि 1 जनवरी 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक अनुसूचित जाति के हत्या का कोई भी प्रकरण प्राप्त नही हुआ। उन्होने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणो का निराकरण कर अनुदान राशि वितरित की गई है जिसमे कुल 42 विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुये थे जिसमें सभी प्रकरणो को स्वीकृत कर 32 लाख 50 हजार रूपये राहत राशि के रूप में वितरित किया गया है। इसी तरह से अनुसूचित जन जाति के 69 प्रकरण प्राप्त हुये थे सभी प्रकरणो को स्वीकृत उपरांत 74.9 लाख रूपये की राहत राशि जारी की गई है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अत्याचार निवारण के तहत दिये जाने वाले अनुदान के साथ साथ उक्त अधिनियम के संबंध में प्रत्येक ब्लाक में जन चेतना शिविर आयोजित कर या राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक प्रचार प्रचार प्रसार कराये। ताकि आम लोगो को जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान समिति के सदस्यो द्वारा जो सुझाव दिये गये शामिल कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान समिति के सदस्य अशोक सिंह पैगाम, लक्ष्यमण सिंह,जगन्नथ कोल, पारसनाथ प्रजापति, डी.पी चौधरी सहित जिला कोषालय अधिकारी एम.एस पैकरा, सीएमएचओ एन.के जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, डीपीओ महेन्द्र सिंह गौतम, अजाक डीएसपी राजाराम आदि उपस्थित रहे।