November 28, 2024

सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 24 को

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 24 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वर्चुअली अपरान्ह 3 बजे आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन एवं अर्बन मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, अटल मिशन रिजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटि मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सर्व शिक्षा अभियान सहित 42 विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में सांसद लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर श्री अरूण साव, मरवाही विधायक डॉ. के के धु्रव, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलु मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जालान, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन के सदस्य श्रीमती कौशल्या ओटावी, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि श्री पवन सिंह नागेश, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे एवं पोस्ट पेंड्रा महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *