भौतिकी शास्त्र विभाग द्वारा हुआ व्याख्यान माला का आयोजन
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन के भौतिकी शास्त्र विभाग द्वारा द सन एण्ड अर्थ एनवायरमेंट विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुरेश प्रताप सिंह द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पीएल वर्मा विभागाध्यक्ष भौतिकी शास्त्र विभाग शासकीय महाविद्यालय मैहर रहे। कार्यक्रम का प्रारंम्भ आदि शक्ति मां सरस्वती की प्रतिमा के पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर गणेश अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण से किया गया। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. यसएन. मिश्र ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई। मुख्य वक्ता डॉ वर्मा ने अपने उद्बोधन में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पृथ्वी और सूर्य के आपसी संतुलन को बनाए रखने के लिए सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि सूर्य और पृथ्वी का संतुलन अति आवश्यक है यदि इसमें असंतुलन हो जाता है तो उससे हमारा पर्यावरण संकट में आ जाएगा। जिसके कई दुष्प्रभाव यहां के जीव-जंतुओं को उठाने पड़ते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्य और पृथ्वी जीवन के लिए आवश्यक है। हमें इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉक्टर सुबोध शुक्ला द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रोफेसर के एन मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक त्रिपाठी, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप द्विवेदी, वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा, सचिन श्रीवास्तव, डॉ बलराम दास, सतीश विश्वकर्मा, प्रोफेसर केबी नारनौरे, डॉ पुष्पेंद्र सिंह डॉ महेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह, गंगा प्रसाद साकेत, गिरीश साहू, डॉ रश्मि पटेल, अरुणा मिश्रा, रावेंद्र द्विवेदी तथा छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।