पूरी शंकराचार्य के तीन दिवसीय बस्तर प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर
जगदलपुर
पुरी पीठधीश जगदगुरु शंकराचार्य का तीन दिवसीय बस्तर जिला के जगदलपुर आगमन 6, 7 और 8 फरवरी को हो रहा है। जिसके लिये व्यापक स्तर पर तियारियां की जा रही है। जगदगुरु शंकराचार्य के बस्तर आगमन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आनंद वाहिनी रायपुर से सदस्य और पदाधिकारी जिसमें आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी ने आज सुबह माहेश्वरी भवन में पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि 6, 7 और 8 फरवरी को पुरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु शंकराचार्य का बस्तर प्रवास हो रहा है। आयोजन के दौरान अंचल के युवाओं को शस्त्र प्रशिक्षण दिए जाने अभियान चलाने का प्रयास हो रहा है। इसके लिये रायपुर पीठ परिषद के लोगों का एक दल बस्तर आएगा, जो यहां के लोगों, खासकर युवाओं को शस्त्र चलाने में पारंगत करेगा।
आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी बताया की शंकराचार्य के आगमन वाले दिन 6 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, 7 फरवरी को लालबाग में धर्मसभा होगी और 8 फरवरी को संगोष्ठी का आयोजन किए जाने की तैयारी चल रही है। पहले दिन शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में वनवासियों को शामिल किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। पत्रवार्ता में प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे, आदित्य वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू, संरक्षक उमाशंकर शुक्ला, एल ईश्वर राव, अनिल सामंत, अनिल लुंकड, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।