November 28, 2024

लटके-झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज, ‘2024 में अमेठी से लड़कर दिखाएं’

0

 नई दिल्ली 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने यूपी कांग्रेस के लीडर अजय राय के 'लटके-झटके' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से यह सवाल भी किया कि क्या वह राय की ओर से राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने के बाबत की गई घोषणा को पक्का समझें। ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, 'सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?'

अजय राय ने अमेठी की सांसद ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं। राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा था, 'यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है।'

अजय राय ने क्या कहा था
कांग्रेस नेता राय ने कहा, 'अब आप जितनी फैक्टरियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्टरियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, 'लटका-झटका' दिखाती हैं और चली जाती हैं। यह सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी। वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें।'

'महिला विरोधी गुंडों के लिए नए भाषण लेखक की जरूरत'
ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा, 'आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है।' वहीं, यूपी भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *