स्वयं सेवी संस्थाओं और संचारकर्मियों की कार्यशाला शुरू
भोपाल
भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आज संस्थान में स्वयं सेवी संस्थाओं और संचारकर्मियों की कार्यशाला आज से प्रारंभ हुई। इस 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने किया।
कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं का कार्य विकास का पैमाना नही है। विकास का पैमाना वह है, जिससे समाज में परिवर्तन दिखाई पड़े। कार्यक्रम में एबीपी न्यूज के संवाददाता श्री बृजेश राजपूत ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएँ और संचारकर्मी मिल कर काम करते हैं, तो प्रगति की रफ्तार तेज हो जाती है। विकास संवाद के निदेशक श्री सचिन जैन ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के मायने अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिये विकास को विभिन्न दृष्टिकोण से देखा जाना जरूरी है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की निदेशक सुश्री टीना यादव ने अतिथियों का औषधि पौधा भेंट कर स्वागत किया।