देश में 2022 में भारतीयों ने स्विगी पर टॉप-10 क्या FOOD किया ऑर्डर,स्विगी ने शेयर की लिस्ट
नईदिल्ली
फूड डिलीवरी हमारे डेली लाइफ का एक बहुत ही आवश्यक हिस्सा बन गया है. जब भी हमें भूख लगती है या हमें अपने पसंदीदा फूड की क्रेविंग होने लगती है, तो हम अपना फोन निकालते हैं और उन फूड्स का ऑर्डर देते हैं जो कुछ ही मिनटों में हमारे पास पहुंच जाते हैं. इंडियन फूडी के कई फेवरेट फूड हैं जो हर साल फूड एग्रीगेटर एप्लिकेशन पर टॉप रैंक में होते हैं, जिनमें से बिरयानी टॉप रैंक रही है. स्विगी की वार्षिक ट्रेंड्स रिपोर्ट का 7वां एडिशन अभी जारी किया गया है और एक बार फिर बिरयानी की जीत हुई है! रिपोर्ट के अनुसार, चिकन बिरयानी लगातार सातवें साल ऐप पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजन के रूप में चार्ट में सबसे ऊपर है. स्विगी द्वारा गुरुवार को साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है, "डिश ने अपना 'असली दम' दिखाया, जिसमें प्रति मिनट 137 बिरयानी का ऑर्डर दिया जा रहा था, जो कि प्रति सेकंड 2.28 बिरयानी है."
चिकन बिरयानी के बाद स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए टॉप पांच आइटम मसाला डोसा, चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला और बटर नान थे. रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन खाने के शौकीनों के दिमाग में इंटरनेशनल जायके भी थे क्योंकि उन्होंने हमेशा पसंदीदा पिज्जा के साथ सुशी, मैक्सिकन बाउल, कोरियाई रेमन और इटैलियन पास्ता जैसे डिशेज ऑर्डर किए. देर रात की क्रेविंग की बात करें तो पॉपकॉर्न ने रात 10 बजे के बाद 22 लाख से अधिक ऑर्डर के साथ लिस्ट पर राज किया. इस बीच, गुलाब जामुन पसंदीदा मिठाई के रूप में उभरा जिसे 2022 में 27 लाख बार ऑर्डर किया गया.
इन फूड आइटम की भी रही डिमांड
बिरयानी में सबसे ज्यादा चिकन बिरयानी, मसाला डोसा, चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, बटर नॉन, वेज फ्राइड राइस और तंदूरी चिकन शामिल है। मजेदार बात यह है कि इस साल भारतीय एक्सपेरिमेंट के मूड में दिखे। इस साल भारतीयों ने इटैलियन पास्ता, पिज्जा, मैक्सिकन बॉउल, सूशी जैसे खानों को भी ऑर्डर किया। कई भारतीयों ने फॉरेन फ्लेवर जैसे Ravioli (इटैलियन) और कोरियन डिश आर्डर की।
समोसा टॉप-10 में शामिल
इस साल समोसा 10 सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले फूड आइटम में शामिल रहा। इस साल करीब 40 लाख समोसा ऑर्डर किए गए हैं। समोसे के अलावा टॉप-10 फूड में पॉपकॉर्न, पाव भाजी, फ्रेंच फ्राई, गार्लिक ब्रेडस्टिक शामिल हैं।
मिठाइयों में सबसे ज्यादा गुलाब जामुन ऑर्डर किए गए। इस साल 27 लाख गुलाब जामुन ऑर्डर हुए। इसमें 16 लाख रसमलाई और 10 लाख चोको लावा केक, रगगुल्ला, चोकोचिप्स आइसक्रीम, काजू कतली शामिल थे।