कचरा वाहन में मेडिकल वेस्ट डालने पर संकल्प हॉस्पिटल पर 25 हजार का जुमार्ना
रायपुर
नगर पालिक निगम ने सरोना क्षेत्र में स्थित संकल्प हॉस्पिटल प्रबंधन पर हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट कचरा वाहन में डाले जाने पर 25 हजार रूपए का जुमार्ना किया है। जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अनुबंधित रामकी कंपनी के कचरा वाहन द्वारा प्रतिदिन संकल्प हॉस्पिटल से कचरा संग्रहण किया जा रहा है। संग्रहण कार्य के दौरान पॉलिथिन में भरकर मेडिकल वेस्ट भी वाहन में डाल दिया जा रहा है जो कि गलत है। कचरों को पृथक-पृथक कर गीला कचरा हरा डस्टबीन में एवं सुखा कचरा नीला डस्टबीन में भरकर वाहन चालक को नही दिया जा रहा है। इसलिए संकल्प हॉस्पिटल प्रबंधन को मेडिकल वेस्ट वाहन में डाले जाने एवं कचरा का पृथकीकरण नहीं किये जाने एवं ठोस प्रबंधन नियम 2016 के पालन नहीं किये जाने के कारण 25 हजार रूपए जुमार्ना किया गया। प्रकरण में संकल्प हॉस्पिटल सरोना द्वारा जोन 8 जोन कमिश्नर द्वारा नोटिस देने के तत्काल बाद 25 हजार रू. की जुमार्ना राशि को धनादेष के माध्यम से जोन 8 स्वास्थ्य विभाग को अदा कर दिया।