September 23, 2024

अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूरा करने के लिए 10.29 करोड़ जारी हुए

0

जगदलपुर

बस्तर जिले के 7 ब्लाकों बकावंड, बास्तानार, दरभा, लोहंडीगुड़ा, बस्तर, तोकापाल एवं जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक 3788 गरीब परिवारों के अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूरा करने के लिए शासन से जिला पंचायत को 10 करोड़ 29 लाख रुपये मिले हैं। इस राशि को अधूरे प्रधानमंत्री आवास को पूरा करने के लिए जारी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पीएम आवास अंतिम चरण में एक अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था, और इसकी अवधि 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाली थी। लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते, इस योजना की वैधता को बढ़ाते हुए समय सीमा में बदलाव किया है, अब प्रधानमंत्री आवास योजना 31 मार्च 2024 तक चलेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी बी मनिहार ने बताया कि अधूरे आवासों को बनाने के लिए राज्य सरकार ने राशि जारी कर दी है। इसे लोगों के खाते में जमा किया जा रहा है। राज्य सरकार ने वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक के अधूरे आवास को पूर्ण कराने के तहत 1029.04 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जिसे हितग्राहियों के खाते में डाला जा रहा है। लोगों से जल्द से जल्द इन पैसों को लेकर आवास बनाने की अपील की जा रही है। जो पैसे हितग्राहियों के खाते में डाला गया है, उसमें पहली दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त की राशि है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रा में वर्ष 2018-19 में 4724 और वर्ष 2019-20 में 4500 आवास निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से वर्ष 2018-19 में 4200 और 2019-20 में 2262 लोगों ने मकान बना लिया था। बाकी के बचे हुए लोगों का मकान अधूरा था। आवास के निर्माण को लेकर सबसे अधिक लेटलतीफी लोहांडीगुड़ा और दरभा में देखने को मिल थी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास की राशि शुरूआत में तीन किस्त में मिलती थी। इसमें 2016-17 और 18 में तीन किश्त के रूप में 48-48 हजार और 24 हजार दिया गया। इसके बाद वर्ष 2018 से 2020 तक चार किश्त कर दिया गया। इसके तहत पहला 35 हजार, दूसरा 45 हजार, तीसरा 30 हजार तथा चौथा किस्त 10 हजार रुपए दिया जाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *