बेंगलुरु में बुराड़ी जैसा मामला, परिवार के 3 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस ने सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। खास बात है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को महालक्ष्मी इलाके में संदिग्ध हालात में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें 70 वर्षीय यशोदा, 36 वर्षीय बेटे नरेश गुप्ता और 41 साल की बेटी सुमन गुप्ता का नाम शामिल है। यशोदा के कुल तीन बच्चे हैं। एक अन्य बेटी अपने पति के साथ राजाजीनगर इलाके में रहती है। यशोदा के रिश्तेदारों ने उनकी दूसरी बेटी को जानकारी दी कि उनकी तरफ से कॉल का कोई जवाब नहीं आ रहा है।
कैसे हुआ खुलासा
जब योशादा की दूसरी बेटी घर पर पहुंची, तो घटना की जानकारी सामने आई। उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस को शक है कि परिवार के तीनों सदस्यों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और मौत की असल वजह का सामने आना बाकी है। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा, 'हमने उनकी बेटी की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने शिकायत में कई लोगों का नाम लिया है, जिनमें मृतक भाई के चार दोस्तों का नाम भी शामिल है।' एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया, 'शिकायत के अनुसार, चारों रविवार को मृतक के आवास पर गए थे।' नरेश पेशे से कॉन्ट्रैक्टर थे और परिवार चार महीने पहले ही मौजूदा फ्लैट में शइफ्ट हुआ था। खबर है कि यशोदा के पति की चार महीने पहले मौत हो गई थी और परिवार ने सभी चीजों को अनाथ आश्रम में दान कर नई जगह पर शिफ्ट हुए थे।