विजयराघवगढ़ विधानसभा में 9 सड़के के निर्माण को मिली सौगात
कटनी
विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की सड़कों को मप्र शासन ने निर्माण की स्वीकृति दी है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश के वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया है जिसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा की करोड़ों की लागत से बनने वाली नौ सड़कों के कार्य की स्वीकृति मिली है।
विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय पाठक अपने क्षेत्र के जनहितेषी विकास कार्यों के लिये सदैय प्रयत्नशील रहते हैं। अपने लगातार चारों कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का नया रिकार्ड कायम कर दिया है। विकास कार्यों की ताजा कड़ी में श्री पाठक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र विकास को ध्यान रखते हुए सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था इससे पूर्व भी इस वित्तीय बजट में कई सड़कों एवं कार्यो की स्वीकृति कराई थी अब अनुपूरक बजट में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 9 अति महत्वपूर्ण सड़कों के नवीन निर्माण एवं मार्ग सुदृढीकरण कार्य की स्वीकृत करवाई है।