देश-विदेश कहीं से घर बैठे लखनऊ में खरीद सकते हैं फ्लैट, जानें आवास विकास की ऑनलाइन स्कीम
लखनऊ
अब देश-विदेश से कहीं भी घर बैठे लोग आवास विकास के फ्लैट ऑलाइन खरीद सकेंगे। यहीं नहीं वह अपने पूरे फ्लैट का नक्शा, उसकी फोटो, साइज व अन्य खूबियां भी देख सकेंगे। मौके पर फ्लैट देखने के लिए उन्हें गूगल लोकेशन भी मिलेगा। फ्लैट खरीदने वालों को एक बार भी आवास विकास नहीं आना होगा। आवंटन पत्र भी उन्हें ऑलाइन ही मिलेगा। केवल रजिस्ट्री के समय ही उन्हें आना होगा। ऑनलाइन बुकिंग कराकर 60 दिनों में एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को कीमत में पांच प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। अन्य छूट भी जारी रहेगी। आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने इसके लिए मंगलवार को आन लाइन शापिंग पोर्टल लांच किया।
आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, अपर आवास आयुक्त उदयभानु त्रिपाठी तथा अपर आवास आयुक्त एवं सचिव नीरज शुक्ला ने बाताया कि खरीददारों को बाबुओं व अफसरों के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था ऑनलाइन शापिंग कम्पनियों की तरह ही है। इसमें भी लोग अपने फ्लैट की खूबियों के बारे में पूरी जानकारी कर सकेंगे। आवास आयुक्त ने बताया कि लोगों को पोर्टल पर रिक्त फ्लैट दिखेंगे। अपनी पसंद के फ्लैट एक क्लिक में लोग सेलेक्ट कर सकेंगे। उसकी खूबियां, कीमत, क्षेत्रफल, फोटो आदि सभी देख सकेंगे। फोटो हूबहू उसी फ्लैट की होगी। समय समय पर यह अपडेट होती रहेगी।
उन्होंने बताया कि अभी कीमतें कम की गई हैं। पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को दी जाएगी। आवास विकास की वेबसाइट पर इसका लिंक मिलेगा। जिसके माध्यम से लोग शापिंग कर सकेंगे। उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि लोग आवास विकास की वेबसाइट के जरिए ही शापिंग होगी।
जीएसटी फ्री हैं फ्लैट
आवास विकास के सभी फ्लैट जीएसटी फ्री हैं। वित्त नियंत्रक धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि आवास विकास के सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं। ऐसे में सभी को जीएसटी फ्री किया गया है। फ्लैट खरीदने वालों को कोई जीएसटी नहीं देनी होगी। इससे लोगों का लाखों रुपए बचेगा।