एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा
नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली कुमारी हेमला ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हेमला के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि महिला नक्सली पिछले कई साल से इलाके में सक्रिय थी। आत्मसमर्पण करने से महिला नक्सली को लोन वरार्टू अभियान के तहत अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। बतादें कि महिला नक्सली हेमला वर्ष 2017 में ग्राम डुगेली धाना गंगालूर के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी, वर्ष 2018 में ग्राम तिमेनार जंगल / पहाड़ी पर हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। उक्त घटना में हमारे 8 साथी मारे गये। जिनके शव एवं हथियार पुलिस अपने साथ ले गई। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 143 इनामी नक्सली सहित कुल 567 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।